बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रानीबाजार निवासी डॉ. देवकिशन सारस्वत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे साले प्रवीण की अपने पङोस में रहने वाले विश्वास शर्मा के साथ पूर्व में बोलचाल हो रखी है। इसे लेकर विश्वास उससे रंजिश रखता है। विश्वास ने 15 सितम्बर को सुबह करीब नौ बजे प्रवीण को रोक लिया और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इससे उसका पैर टूट गया।