Thursday, April 10, 2025
HometrendingBikaner Crime : युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने वाले 7...

Bikaner Crime : युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र के एमपी नगर में एक युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने वाले 7 आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक बाल अपचारी को किया दस्तयाब किया गया है। मामले में एक अन्य आरोपी महेन्द्र विश्नोई की सरगर्मी से तलाश जारी है।

आरोपियों की कुंडली…

1. दिनेश पुत्र मनफूल उम्र 19 साल जाति विश्नोई निवासी बंधाला पुलिस थाना पांचु हाल जेबी
कॉलोनी बंजरग धोरा पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
2. सुरेन्द्र पुत्र समुन्द्र सिंह उम्र 18 साल जाति राजपुत निवासी राजियासर जिला चुरू हाल जेबी
कॉलोनी बंजरग धोरा पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
3. मनीष पुत्र  राजुराम उम्र 19 साल जाति जाट निवासी गली नम्बर 01 रामपुरा बस्ती पुलिस
थाना नयाशहर जिला बीकानेर
4. हिम्मत सिंह पुत्र कमलसिंह उम्र 19 साल जाति राजपूत निवासी गली नम्बर 18 रामपुरा बस्ती
पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर (उक्त युवक पुगल के व्यापारी से एक करोड रूपये की
फिरोती मांगने के सिलसिले में तीन महीने जेल में रहा था।)
5. शिवराज सिह पुत्र बंजरगसिंह उम्र 18 साल जाति राजपूत निवासी राणीसती धर्म कांटा के
पीछे बंजरग धोरा पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
6. मुकेश पुत्र श्री भागीरथ उम्र 18 साल जाति विश्नोई निवासी जेबी कॉलोनी पुलिस थाना बीछवाल
जिला बीकानेर
7. श्यामसुन्दर विश्नोई पुत्र मदनलाल उम्र 18 साल जाति विश्नोई निवासी रामपुरा बस्ती गली
नम्बर 18 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
8. एक अन्य नाबालिग

घटनाक्रम के अनुसार, 10 जनवरी को प्रार्थी प्रभात गहलोत उर्फ लक्की गहलोत पुत्र सुरेन्द्र गहलोत उम्र 22 वर्ष जाति माली निवासी एम.पी. कॉलोनी ने उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी को करीब 03.30 पीएम से 04.00 पीएम के करीब अपनी स्‍कूटी पर जय हिन्द पार्क के पास स्थित मोदीजी की दुकान के पास खड़ा मोबाईल देख रहा था उतने मे एक बिना नम्बर की बुलट मोटरसाईकल व एक एचएफ डिलेक्स पर शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जेपी जाट, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामसुन्दर, हेमन्त व तीन चार अन्य आये जिनके हाथों में पाईप सरिये व कुछ के हाथ मे हथियार लेकर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं उन्हें धक्का देकर वहाँ से भाग कर पास के एक मकान जो महेन्द्र सिंह राजपूत का था जिसमे जेठुसिंह राजपूत का परिवार किराये पर रह रहा है का गेट खुला देकर उस मकान की ओर भागा तो उन्होंने मेरे पीछे हथियार से एक बार हवा मे फायर किया और मैं भाग कर मकान के अन्दर कमरे में घुसकर गेट बंद कर लिया तो सभी मेरे पीछे भाग कर घर मे घुस गये और कमरे के गेट पर सरियों से जोर*जोर से मारने लगे मगर गेट नहीं टूटा तो उन्होंने घर के अन्दर तोडफोड करनी शुरु कर दी। मगर मैं कमरे से बाहर नहीं आया तो वो सभी वहाँ से भाग गये। ये सभी लोग नरेश बिश्नोई व अनिल बिश्नोई के खिलाफ रंजिश रखते है तथा अनिल बिश्नोई व नरेश बिश्नोई मेरे दोस्त है जो कि मेरे साथ रहते है जिस वजह से ये सभी मेरे से भी रंजिश रखते हैंं। मामले की जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई।

टीम व कार्यवाही…

उक्त घटना होते ही जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार आईपीएस को घटना स्थल पर जाकर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया जिस पर वृताधिकारी वृत नगर दीपचंद आरपीएस एवं थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक द्वारा अमित कुमार आईपीएस के निर्देशन में घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवादी से पूरा घटना क्रम जानकर मुल्जिमान की धरपकड के लिए गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत कुमार उनि, कोतवाली थानाधिकारी संजय कुमार उनि, डीएसटी टीम, साईबर एक्सपर्ट दीपक यादव हैडकानि, अब्दुल सत्तार हैडकानि 29 के साथ अलग–2 जगहों पर दबिशें दी गई। उक्त सभी मुल्जिमान के द्वारा वारदात कर बीकानेर से बाहर जोहडबीड सूना इलाका में जाकर छुप गये जिनके बारे में जानकारी मिलने पर सभी टीमों के सहयोग से वारदात में शामिल सात मुल्जिमान एवं एक अन्य बाल अपचारी को दस्तयाब किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular