








Bikaner. Abhayindia.com कोलायत थाना पुलिस कैस्ट्रोल ऑयल के नकली डिब्बों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से castrol activ ऑयल 900ml के 10 डिब्बे भरे व 22 डिब्बे खाली जब्त किए गए हैं।
मामले के अनुसार, फरमान पुत्र कबीर हसन जाति मुसलिम चोधरी निवासी एच. 261 / ई 46, डी. 35 जैन मन्दीर दिलसाध कॉलोनी दिल्ली हाल टेक्ट इंण्डिया प्रा. लि. लीगल 51 हैट्रॉन कोम्पलेक्स सेक्टर 18 उद्योग विहार गुरुग्राम हरियाणा में वरिष्ठ महाप्रबन्धक ने थाना कोलायत पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारी कम्पनी के केस्ट्रोल नकली उत्पादों को असली उत्पाद बताकर बेचने वाले लोगों के खिलाफ जांच एवं पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकृत किया गया है जिसके सम्बन्ध में 11 अक्टूबर को मैंने टीम सदस्य पवन के साथ झझू ग्रामीण में सर्वे किया तो पाया कि हनुमान भार्गव, शंकर जीनगर, सन्तोष भार्गव, हरियाणा ऑटो पार्टस, खिलजी ऑटो पार्टस, जो कि झझू बाजार में स्थित है हमारी कम्पनी कैस्ट्रोल लिमिटेड के नकली उत्पादों को बेच रहे हैं। यदि उक्त दुकानों में तुरन्त दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में नकली माल बरामद हो सकता है। उक्त दुकानदार हमारी कम्पनी के नकली उत्पादों को लोगों को असली बताकर लोगों के साथ धोखाधडी कर नकली माल को असली के रूप में बेच रहे हैं। इस रिपोर्ट से मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवराण के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त कोलायत अरविन्द विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी बलवंत कुमार उनि व पुलिस थाना कोलायत टीम उक्त सर्वे टीम के सदस्यों के साथ गांव झझू पहुंच कर संदिग्ध दुकानों पर औचक निरीक्षण कर आरोपियों के कब्जे से Castrol Activ ऑयल 900 MI के 10 डिब्बे भरे हुए और 22 डिब्बे खाली को जरिये फर्द जब्त किया। साथ ही शिल्ड मोहर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी…
- शंकर पुत्र मालाराम जीनगर उम्र 45 साल निवासी झझु पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर,
- सन्तोष पुत्र धर्माराम भार्गव उम्र 36 साल निवासी झझु पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर,
- छगन पुत्र दुलाराम भार्गव उम्र 32 साल निवासी झझु पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर
- ईशान पुत्र शेर मोहम्मद मुसलमान उम्र 24 साल निवासी झझु पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर





