








बीकानेर abhayindia.com जिले में रविवार को 18 प्लस आयु वालों का कोविड टीकाकरण 30 केंद्रों पर होगा। सभी शहरी यूपीएचसी-डिस्पेंसरियों व अस्पतालों पर होगा 18 प्लस आयु वालों का कोविड टीकाकरण। बीकानेर जिले को 18000 कोविशील्ड की डोज और मिली है।
अभय इंडिया परिवार आप से निवेदन करता है की अगर आप की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच की है तो आप ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग करवाकर अपना टीकाकरण जरुर करवावे। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिनका टीकाकरण हो जाता है उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।





