








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सर्दी की दस्तक के बाद अब त्योहारी सीजन शुरू हो जाने से कोविड-19 को लेकर सिस्टम की चिंताएं बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए पीबीएम अस्पताल में बैड और सेवाएं बढ़ाई जा रही है। वहीं, चार निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अधिकृत किया गया है। इन अस्पतालों में कोठारी अस्पताल, एम. एन. अस्पताल, डीटीएम (डॉ. तनवीर मालावत) और जीवनरक्षा अस्पताल शामिल हैं।
इस बीच, प्रशासन ने पीबीएम एमसीएच विंग में डे-केयर सुविधा शुरू कर दी है। यहां कम गंभीर मरीज दिनभर इंजेक्शन सहित अन्य ट्रीटमेंट लेने के बाद रात को घर जाकर आराम कर सकते हैं। इधर, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि हाल में 400 नए ऑक्सीजन सिलेंडर्स आने के बाद इनकी संख्या लगभग दो हजार हो गई है। अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।
बीकानेर : कोटगेट थाना पुलिस ने चार बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट





