Thursday, April 24, 2025
Hometrendingबीकानेर : अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम, डेयरी बूथ संचालक ने...

बीकानेर : अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम, डेयरी बूथ संचालक ने किया विरोध…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर का सौन्दर्यकरण करने की मुहिम के तहत शुक्रवार को नगर निगम की टीम पूगल रोड पहुंची।

जहां पर बिना अनुमति के लगे डेयरी बूथ को हटाने पर एक बारगी बूथ संचालक निगम की टीम से उलझने लगा, स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। निगम टीम के अनुसार पूगल रोड पर डेयरी के दो बूथ लगे हुए है। इसमें से एक ने निगम की ओर से अनुमति ले रखी है जबकि दूसरा बिना अनुमति काबिज है। जिसकी शिकायत के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जब बूथ संचालक को बूथ हटाने को कहा तो निगम दस्ते के साथ बूथ संचालक उलझ गया।

मामला गर्म होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और बूथ संचालक से समझाईश करते हुए आगामी एक-दो दिन में बूथ को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की हिदायत दी, इसके बाद निगम दस्ता वापस लौट गया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular