








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अभी-अभी 10 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। आज इससे पहले 32 मरीज मिले थे। बीकानेर आज अब तक 42 मरीज सामने आ चुके हैंं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 10 नए मरीजों में से 7 मरीज बैंक ऑफ बडौदा श्रीडूंगरगढ शाखा के हैं। इनके अलावा दो मरीज दियातरा तथा एक मरीज सर्वोदय बस्ती बीकानेर का है।
इससे पहले 13 नए मरीज रामपुरा बस्ती, बिन्नाणी चौक, सुदर्शना नगर, ब्रहमपुरी, पारीक चौक, फड बाजार, पूगल रोड, तिलक नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बारह गुवाड, बंगला नगर, विश्वकर्मा मंदिर और बीछवाल क्षेत्र से सामने आए।
5 नए मरीज बिन्नाणी चौक, सार्दुल कॉलोनी, कमला कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, पुरानी मस्जिद बडा बाजार क्षेत्र से सामने आए हैं।
इससे पहले आज 14 नए मरीज हर्षों का चौक, बिन्नाणी चौक, दम्माणी चौक, हैदरी मस्जिद के पास, सुराणों का मोहल्ला, दम्माणी चौक, चौखूंटी फाटक, गंगाशहर रोड, पवनपुरी क्षेत्र, बंगला नगर, नोखा क्षेत्र में सामने आए हैं।
सटोरियों के पीछे पडी पुलिस
बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बावजूद शहर में बड़े पैमाने पर चल रहे पर्ची सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देश मिलते ही शहर पुलिस पर्ची सटोरियों के खिलाफ मुहिम में जुट गई। इस दौरान नया शहर पुलिस की टीम ने पूगल रोM, रामपुरा बस्ती, पंडित धर्मकांटा क्षेत्र में दबिश देकर चार पर्ची सटोरियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की।
नया शहर थाने के सीआई भवानी सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सरवर अली, मोहम्मद समीर, कैलाश मोदी और सुनिल आचार्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे की पर्चियां और नगदी बरामद की गई। इधर] गंगाशहर थाने की टीम ने भी उदयरासर मैन बाजार और मुरली मनोहर मैदान के पास सट्टेबाजी के ठिकानों पर दबिश देकर अंकों पर दाव लगाकर पर्ची सट्टा करते सतेन्द्र सिंह और आसूराम को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस कार्यवाही की भनक लगने के बाद रानी बाजार केजी कॉम्पलेक्स के सामने,बड़ा बाजार की चाय पट्टी, बांद्रा बास, कुम्हारों का मोड़ गंगाशहर सहित कई क्षेत्रों में सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग मौके से भाग छूटे।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





