








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। चिकित्सा सेंटरों पर अव्यवस्थाओं का आलम अब भी जारी है। रोज नित नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है।
ताजा मामला डागा गेस्ट हाउस का सामने आया है। यहां कोरोना मरीज को इलाज के लिए रखा गया है। यहां भर्ती एक मरीज ने अभय इंडिया को बताया कि वो पिछले 12 दिनों से पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में उपचाराधीन था, जहां उसकी तबीयत में काफी सुधार भी हुआ। मेरा दुबारा टैस्ट होना था, लेकिन दो दिन पहले मुझे डागा गेस्ट हाउस भेज दिया गया। यहां पर मेरा दो दिन से टैस्ट नहीं हो सका है। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि एक ही कमरे में नए और पुराने मरीजों को एक साथ ठहरा दिया गया है। कमरों में कूलर और एसी बंद होने से रात में मरीज गर्मी से बचने के लिए बरामदों में घूमते रहते हैं। मरीजों को समय पर दवाइयां नहीं मिल रही है। कल रात तक सफाई की व्यवस्था नहीं थी। आज सुबह सफाई कराई गई है।
बीकानेर शहर के इन क्षेत्रोंं में निषेधाज्ञा जारी
बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) सुनीता चौधरी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर शहर के 4 थाना अन्तर्गत कुछ एरिया में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।
चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुछ एरिया में कोरोना पाॅजिटिव रोगी पाये जाने पर धारा 144 लगाई गई है। उन्होंने बताया कि थाना सदर के सार्दुलगंज के क्षेत्र में- मकान सुनील कटारिया से सेण्ट्रल एकेडमी स्कूल तक-मकान डाॅ एस पी चैहान से मकान जय भार्गव तक के क्षेत्र में, सार्दुल काॅलोनी के क्षेत्र में- निर्मल काॅम्प्लेक्स वाली गली आम मेंमकान सुनील कोचर से निर्मल काॅम्प्लेक्स तक के क्षेत्र में, हनुमानहत्था के क्षेत्र में- सीताराम मन्दिर के पास व्यास भवन से मकान अजीत सिंह पुरोहित तक के क्षेत्र में ,थाना गंगाशहर के अन्तर्गत चौपडा बाडी के क्षेत्र में- गोलछा खाटा चुरी फैक्ट्री के पास मकान रामचन्द्र कुम्हार से मकान श्यामलाल जाट-मकान मुरलीधर सोनी से मकान धनजी जाट तक के क्षेत्र में, रामदेव मन्दिर, उदयरामसर के क्षेत्र में- सुथारों का मोहल्ला के क्षेत्र में मकान बालकिशन सुथार से मकान महादेव सुथार से मकान सुमन सिंह तक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।
इसी प्रकार से जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना अंतर्गत करणीनगर, पवनपुरी के क्षेत्र में- चम्पाराम ज्वैल्र्स वाली गली मंे मकान जाखड साहब से मकान शशि कुमार जैन के मोड तक के क्षेत्र में, नागणेची मन्दिर के पास के क्षेत्र मंें- हनुमान वाटिका के सामने की गली आम मे स्थित मकान अशोक कश्यप से मकान राज मोदी तक के क्षेत्र में, शिवबाडी के क्षेत्र मंें- गली नं 06, शिव काॅलोनी में मकान महेन्द्र सिंह से मकान रणजीत सिंह राठौड-मकान गिरधारी सिंह से मकान अमित तक के क्षेत्र में, वल्लभ गार्डन के क्षेत्र में- संस्कार स्कूल के पीछे निवास गोयल बुक डिपो से मकान विकास से निवास मोटाराम बारिया तक के क्षेत्र में, वैष्णोधाम विहार काॅलोनी के क्षेत्र में- वैष्णो मंदिर के पीछे, श्रीराम बाल भारती सीनीयर सै0 स्कूल से मकान भागीरथ जाट तक- मकान रामसिंह राजपूत के कोर्नर तक के क्षेत्र में, तिलक नगर के क्षेत्र में- गिरधर मोटर्स वाली गली मंे मकान हरीमा हाऊस मनोहर सिंह राठौड से मकान भोपाल सिंह शेखावत के कार्नर तक के क्षेत्र में तथा थाना नयाशहर के अंतर्गत नृसिंह सागर तालाब के क्षेत्र में- हनुमान मंदिर के पास मकान रणवीर सिंह से मकान हिम्मत सिंह तक के क्षेत्र में, बंगला नगर के क्षेत्र में- कडवासरा की चक्की के पास मकान बजरंग सोनी से मकान अमरचन्द तक के क्षेत्र में, मुक्ता प्रसाद रोड के क्षेत्र में- ओडो की शमसान भूमि से मकान रूस्तमदीन तक के क्षेत्र में, गली नं 04, रामपुरा बस्ती के क्षेत्र में- दुकान गणेश इन्टरप्राईजेज से दुकान सुफी गारमेंट तक के क्षेत्र में, प्रताप बस्ती के क्षेत्र में- भारत मार्बल वाली गली में मकान मज्जीद से मकान रिजवान तक के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की पालना नहीं करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। निषेधाज्ञा अगले आदेश तक प्रभाव में रहेगी।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





