बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज तीन और कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 551 पहुंच गई है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज तीन नए मरीज सर्वोदय बस्ती, नत्थूसर बास और पंडित धर्मकांटा क्षेत्र से मिले हैं।
बीकानेर में एक और कोरोना मरीज की मौत
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने अभय इंडिया को बताया कि पंडित धर्मकांटे के पास रहने वाली 55 वर्षीया मैमुना को सोमवार रात पीबीएम अस्पताल के “डी” वार्ड में भर्ती किया गया। इसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजीटिव पाई गई।
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना जांच का दायरा बढाने के लिए अब नियमित तौर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बीकानेर दो जगहों पर कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि आज महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना जांच के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल रात आई कोरोना जांच की रिपोर्ट में छह सौ से ज्यादा सैंपल नेगेटिव आए हैं। कल पूगल सब्जी मंडी और अणचाबाई डिस्पेंसरी में कोरोना जांच शिविर आयोजित किए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज आएगी।