Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना के 129 मरीज इन इलाकों से आए सामने...

बीकानेर में कोरोना के 129 मरीज इन इलाकों से आए सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज दूसरी रिपोर्ट में कोरोना विस्‍फोट हुआ है। इसमें एक साथ 129 नए मरीज सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 129 नए मरीज जस्‍सूसर गेट के बाहर, जेल वेल हनुमान टेम्‍पल गली, रामपुरा गली नंबर दो, गंगाशहर रोड, गोस्‍वामी चौक कुम्‍हारों का मोहल्‍ला, लाल गुफा रोड, नथाणियों की सराय, नत्‍थूसर गेट, जीवननाथ बगेची के पास, बेनीसर बारी, एमडीवी कॉलोनी, जवाहर नगर, लखोटियों का चौक, फूलबाई कुआं, आचार्य चौक, जनता प्‍याऊ के पीछे, आचार्य बगेची के पास, बडा बाजार डागा प्रोल, बोथरा मोहल्‍ला, बिस्‍सा चौक, शीतला गेट, मोहता चौक, जैन स्‍कूल गोगागेट के पास, मुकीम बोथरा मोहल्‍ला, गोपेश्‍वर बस्‍ती, उस्‍ता बारी, तेलीवाडा, पुरानी गिन्‍नाणी, हनुमान हत्‍था, रामपुरा बस्‍ती गली नंबर नौ, पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल, समता नगर, गली नंबर एक रामपुरा बस्‍ती, ब्रहमपुरी चौक, पूगल रोड, सर्वोदय बस्‍ती, जुगल भवन के पास, एमएम ग्राउंड के पास, डागा चौक, हर्षों का चौक, अंत्‍योदय नगर, कमला कॉलोनी, बंगला नगर, एसडीपी स्‍कूल के पास, गुडा प्‍लांट, कोठारी अस्‍पताल के पीछे, मुक्‍ताप्रसाद कॉलोनी, दम्‍माणी चौक, शेखों का मोहल्‍ला, जेएनवी, जोशीवाडा, गंगाशहर, शेखपुरा, भटठडों का चौक, रानी बाजार, जस्‍सोलाई तलाई, इंटर्न हॉस्‍टल से सा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular