Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर में अभी-अभी 48 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने...

बीकानेर में अभी-अभी 48 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की पहली रिपोर्ट के बाद अभी-अभी दूसरी रिपोर्ट आई है। दूसरी रिपोर्ट में 48 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

यहां देखें सूची….

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि इससे पहले आज 11 नए मरीज तिलक नगर, ब्रहमपुरी चौक, कमला कॉलोनी, बीकाजी फैक्‍ट्री के सामने बीछवाल, पुलिस क्‍वार्टर बीछवाल, एसबीआई बैंक के पास बीछवाल और रथखाना कॉलोनी क्षेत्र से सामने आए हैं।

बीकानेर में हाइवे पर हादसों का खुला न्‍यौता! सिस्‍टम मूकदर्शक, देखें वीडियो…

बीकानेर। बीकानेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करमीसर फांटा से कल्ला पेट्रोल पंप तक मुख्‍य सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन हादसों को खुला न्‍यौता दे रहे हैं। सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों का जमावड़ा चौबीस घंटे रहता है। हालांकि पूर्व में इस समस्‍या को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धरने की चेतावनी दे चुके हैं। तब हालांकि कुछ दिन पुलिस और आरटीओ का जाब्‍ता कुछ दिन मौके पर तैनात भी रहा, लेकिन बाद में हालात पूर्ववत हो गए।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस मुख्‍य मार्ग पर हालांकि बडे़-बड़े होर्डिंग लगा रखे हैं, जिन पर लिखा है- “सड़क पर वाहन खडा़ न करें”, लेकिन इसकी मौके पर पालना होती नजर नहीं आती। पुलिसकर्मी कभी-कभार आकर कुछेक वाहनों के चालान काट कर अपने दायित्‍व की इतिश्री कर लेते हैं। करमीसर फांटे से सटती मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी की गलियों में भी भारी वाहनों का जमावड़ा दिनभर लगा रहता है, जिससे लोगों को हादसों का डर रहता है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular