बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज भी जारी है। आज कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब तक 72 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि कमला कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय भगवान दास को 21 अगस्त को कराया गया था, जिसकी शनिवार सुबह मौत उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसके अलावा बडा बाजार क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद रफीक को भी 21 अगस्त को पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच, राहत की खबर यह भी है की बडी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार 21 अगस्त को कुल 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 3783 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैंं। जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की शुक्रवार 21 अगस्त को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 713 एक्टिव केस चल रहे हैंं।
बीकानेर में इसलिए घर-घर दस्तक दे रही कोरोना मोबाइल सैम्पलिंग यूनिट…
आंखें बंद कर लेने से भेडि़या भाग नहीं जाएगा – सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी
…ऐसे कोरोना वॉरियर्स को मिले शहीद का दर्जा, अब तक 280 से ज्यादा मौतें