








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एनसीसी की सात राज बटालियन ने नत्थूसर गेट क्षेत्र लोगों से अपील की।
बटालियन ने किराणा, दूध और दवाईयों की दुकानों पर स्टीकर एवं ऑटो रिक्शा पर पोस्टर चिपकाकर आमजन से कोविड एडवाइजरी की पालना की अपील की गई। जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर सात राज बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स और स्काउट गाइड के रोवर-रेंजर्स द्वारा जागरूकता का सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को नत्थूसर गेट क्षेत्र में आमजन को जागरूक किया गया।
जोशी ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क की ओर से पेम्फ्लेट तथा परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए पोस्टर भी चस्पा किए गए।
इस दौरान एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर हितेश शर्मा, अंडर ऑफिसर तुषार बजाज, इतिश्री राजावत, सर्जेंट गणेश गिरी, कैडेट रामदेव, जितेन्द्र, दिनेश, इन्द्रजीत, श्रवणसिंह, हेमलता, आदित्य तिवारी मौजूद रहे।





