Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर: राजनीतिक नियुक्तियां चाहिए तो कांग्रेस नेताओं को इस रैली में जुटानी...

बीकानेर: राजनीतिक नियुक्तियां चाहिए तो कांग्रेस नेताओं को इस रैली में जुटानी पड़ेगी भीड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस की ओर से नई दिल्ली में 14 दिसंबर को देश बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर में भी इस रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार रैली में भीड़ जुटाने के लिये बीकानेर के नेताओं को भी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता लाने का टारगेट दिया है। टारगेट के चक्कर में कांग्रेस नेताओं ने अभी से दौड़ धूप शुरू कर दी है। यह भी खबर है कि भीड़ जुटाने के लिये नेताओं को राजनीतिक नियुक्ति का लालच दिया गया है। इसलिये भीड़ जुटाने के टारगेट को पूरा करने के लिये बीकानेर के कांग्रेस नेताओं ने मशक्कत शुरू कर दी है। इस सिलसिलें में सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पार्टी के नव निर्वाचित पार्षदों की मिटिंग लेकर उन्हे कांग्रेस की देश बचाओं रैली का ‘न्यौता’ देने के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ लाने के लिये निर्देश दिये।

राजस्थान : रेजीडेंट डॉक्टर्स उतरे हड़ताल पर, नहीं बनी मांगों पर सहमति

वहीं कांग्रेस नेता राजकुमार कुमार किराडू ने भी इस सिलसिले में अपने कार्यकर्ताओं को मिटिंग लेकर उन्हे ज्यादा से ज्यादा तादाद में दिल्ली चलने के लिये कहा। इसके अलावा जिला देहात कांग्रेस नेताओं ने भी रैली के लिये भीड़ की मशक्कत में जुटे हुए है। खाजूवाला विधायक गोविन्द मेघवाल ने रैली के लिये भीड़ जुटाने के लिये अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के दौरे कर रहे है।

आज रात 12 बजे से कॉल व इंटरनेट हो जाएंगे महंगे, पढ़े पूरी न्यूज़

रैली के लिये अपनी भीड़ अलग दिखाने के लिये कांग्रेस नेताओं ने बसों और नीजि वाहनों का बंदोबश्त करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में आयोजित देश बचाओं रैली को लेकर गत रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जयपुर आवास पर अहम बैठक ली थी, जिसमें प्रभारी मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई थी। बैठक में सीएम गहलोत ने कहा था वे रैली की मॉनीटरिंग खुद करेंगे और देखेंगे कि किस जिले और ब्लाक से कितने कार्यकर्ता रैली में जा रहे है। ऐसे में नेता कोई भी चूक नहीं करना चाहते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular