Friday, February 28, 2025
Hometrendingलूणकरनसर में सुधरेगी सड़कों की दशा, एक करोड़ 62 लाख का बजट...

लूणकरनसर में सुधरेगी सड़कों की दशा, एक करोड़ 62 लाख का बजट स्वीकृत…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधरेगी। बीकानेर कृषि मंडी से एक करोड़ 62 लाख की लागत से दो सड़के स्वीकृत हुई है।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि बीकानेर कृषि मंडी से शेरेरा से गुसांईसर 3 किमी, 81 लाख की लागत व नापासर से नोरंगदेसर 3 किमी, 81 लाख की लागत से ये सड़के मंजूर हुई है।

विधायक सुमित गोदारा ने बताया की 50 साल से लूणकरणसर क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या यह सड़क निर्माण रही है, इसका निर्माण होने से करीब 50 गांवो को आवागमन में लाभ मिलेगा।

लुणकनसर विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों सड़कों की लंबे समय से मांग रही है, इन सड़कों के बनने से लूणकरणसर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular