








बीकानेरabhayindia.com राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि इस अवसर पर मेरे सपने, मेरी उड़ान विषय पर 150 शब्दों की लेखन प्रतियोगिता दो आयुवर्ग 10 से 14 व 14 से 18 आयुवर्ग में वर्चुअल रूप से आमंत्रित की गई है।
विजेता को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर पुरस्कृत किया जाएगा। किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता के लिए भी इसी आयुवर्ग में ऑनलाइन प्रविष्टियां २४ जनवरी तक भेजी जा सकती है।





