Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकलक्‍टर कुमारपाल ने किए हनुमान चालीसा पाठ, कहा- कृपा बनी रहे...,देखेंं वीडियो

कलक्‍टर कुमारपाल ने किए हनुमान चालीसा पाठ, कहा- कृपा बनी रहे…,देखेंं वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्रीलक्ष्मीनाथ पार्क में शनिवार सुबह सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें कलक्‍टर कुमारपाल गौतम सहित बडी संख्‍या में श्रदधालु शामिल हुए। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पाठ के कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीपूनरासर हनुमान मन्दिर के पुजारी रोशन बोथरा के द्वारा पूनरासर बाबे की जोत से हुआ। पाठ का आयोजन रात्रि 10 बजे तक लगातार होगा।

समिति के श्रीरतन तम्बोली ने बताया कि आयोजन को देखते हुए समिति के सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, हरी सोनी, विनोद गौड़, शिवचंद तिवाडी, विजय बागडी, शिव प्रकाश सोनी, राजेश छंगाणी, दयानिधि तिवाड़ी, विनोद महात्मा, हरी प्रकाश जोशी, घनश्याम महात्मा आदि कार्यकर्ताओ ने श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर एवं पार्क परिसर को लाल झण्डियों से सजाया तथा पाठ स्थल के पंडाल में राम दरबार स्थापित किया। उन्‍होंने बताया कि रविवार को भी कार्यक्रम 8.15 बजे शुरू होगा। सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति रविवार सायं 7.15 बजे पूनरासर बाबे की जोत से ही होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular