Monday, April 21, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : कलक्टर आए अलर्ट मोड पर, ऐसे दिए ताबड़तोड़ निर्देश ....

बीकानेर : कलक्टर आए अलर्ट मोड पर, ऐसे दिए ताबड़तोड़ निर्देश ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि दीपावली के मद्देनजर शहर में प्रकाश, सफाई व्यवस्था तथा सड़क पुनर्निर्माण आदि दुरूस्त रहे, यह सुनिश्चित किया जाए अन्यथा सम्बंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि नगर निगम, यूआईटी, आरयूआईडीपी, अमत, पीडब्ल्यूडी सहित समस्त सम्बंधित एंजेसियां समन्वय करते हुए दीपावली से पहले सड़क रिस्टोरेशन, पेचवर्क, मरम्मत सहित समस्त कार्य दीपावली से पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाएं। गौतम ने कहा कि जो सड़के डीएलपी के तहत आती हैं उनके रिस्टोरेशन का कार्य सम्बंधित एंजेसी से सुनिश्चित करवाएं तथा रिपोर्ट दें। यदि ऐसी सड़कों को सही नहीं किया गया तो सम्बंधित अधिशाषी अभियंता के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कार्यवाही करें।

जमादार के नम्बर हो डिस्प्ले : गौतम ने निर्देश दिए सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाएं और अत्यधिक गंदे रहने वाले 25 प्वाइंट चिन्हित कर वहां प्राथमिकता से कचरा उठवाएं। इन स्थानों को जीरो गारबेज प्वाइंट के रूप में डवलप करें।  जिला कलक्टर ने शहर में नियमित सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सफाई कार्य नाकाफी है प्रभारी अधिकारियों द्वारा इसकी नियमित और निष्पक्ष मानिटरिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दुबारा विजिट में पहली दिए गए फीडबैक की समीक्षा कर देखें कि उसके अनुसार सफाई कार्य हुआ अथवा नहीं।

बीकानेर : भारी पड़ी ओवररेट वसूली, इन 10 शराब ठेकों पर गिरी निलम्बन की गाज

सरकार ने बदला फैसला, अब पार्षद ही चुनेंगे महापौर-सभापति

नोखा में नहीं लगा लुटेरों का सुराग, फुटैज खंगाल रही पुलिस

जिला कलक्टर ने प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा से इस सम्बंध में समानांतर माॅनिटरिंग सिस्टम डवलप करने के लिए स्थानीय मोहल्ला समितियों आदि से फीडबैक लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य की माॅनिटरिंग में स्थानीय लोगों की आॅडिट में भागीदारी आवश्यक है।

बीकानेर : मिठाई फैक्ट्री में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम तो मचा हड़कंप

न लगे अस्थाई मार्केट : जिला कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के दौरान मुख्य मार्केट और अन्य स्थानों पर अस्थाई दुकानें ना लगे ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो । इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए, सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थों को इस संबंध में निर्देश दें। सुनिश्चित किया जाए कि सफाई कार्य समय पर हो समय पर हो। फड़ बाजार जैसे कुछ क्षेत्रों में यदि दिन में सफाई कार्य सुचारू रूप से संभव नहीं हो पा रहा है तो ऐसे क्षेत्रों में रात में सफाई कार्य प्रारम्भ करवाएं।  यदि  सफाई इंस्पेक्टर सकिय न हो तो कार्रवाई की जाए। गौतम ने निगम आयुक्त प्रदीप के गवाडे से कहा कि यदि काम नहीं हो रहा है तो छुटियां रद्द की जाए। सुबह छह बजे से सफाई कार्य शुरू हो जाए यह सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी बेसहारा पशुओं को दीपावली से पहले विशेष अभियान चला कर गौशालाओं में भिजवाया जाए। सड़क के डिवाइडर आदि पर झाड़-झखाड, खरपतवार हटवाने की कार्रवाई करें।

निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री : जिला कलेक्टर ने कहा कि पटाखे केवल निर्धारित स्थानों पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। पटाखों की अवैध बिक्री की सूचना अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को तुरंत दी जाए, ताकि इस सम्बंध में कार्यवाही की जा सके।

चारा बेचने वालों को करें पाबंद : जिला कलेक्टर ने कहा कि चैराहे व मंदिरों के पास जो लोग गाडे पर चारा बेचते दिखें उनकी सूची बनाएं तथा उन्हें थाने में बुला कर पाबंद करवाएं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस प्रस्ताव भेजा जाए : जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद निधि कोष, विधायक कोष और संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों जैसे महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन में कोताही की जा रही है। ऐसे में उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएं।

जलदाय विभाग जीएलआर की बनाए सूची : बैठक में गौतम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में जितनी भी जीएलआर विभाग द्वारा बनाए गए हैं उन सब की पंचायत समिति वार सूची बनाकर यह अंकित किया जाए कि ऐसे कितने जीएलआर है जिनमें पानी की आपूर्ति हो रही है। जिनमें पानी नहीं आ रहा है उन में पानी पहुंचाने का कार्य शीघ्रता से विभाग द्वारा किया जाए।

डिस्कॉम और बीकेसीएल आपस में समन्वय बैठक करें : जिला कलेक्टर ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता को निर्देश दिए कि अब प्रति सप्ताह डिस्कॉम और बीकेसीएल आपस में समन्वय बैठक करें। बैठक में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। विशेषकर मीटर, तेज चलने अथवा मीटर खराब होने की शिकायत सहित विद्युत बिल राशि अधिक आने जैसी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन विद्युत बिलों को लेकर परेशान ना हो यह दोनों की नैतिक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन सतर्कता के साथ करें । उन्होंने डिस्कॉम के अभियंता को कहा कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विद्युत तार ढीले हैं इन्हें अभियान चलाकर ठीक किया जाए।

ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि चैपाल अथवा जनसुनवाई में आम जनों द्वारा यह शिकायत की जाती है कि उनके गांव में तार बहुत नीचे हैं ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। यह भी सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय कार्यालय जिसमें विशेषकर स्कूल और अस्पताल भवन के ऊपर से जो विद्युत तार निकल रहे हैं इन्हें तुरंत हटाया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाडे, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये हैं प्रभारी अधिकारी : जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा को अमरसिंह पुरा, भुट्टों का बास, फतीपुरा, रामपुरा बस्ती, मुक्ता प्रसाद काॅलोनी, यूआईटी काॅलोनी, सुभाषपुरा,मौहल्ला पंजाबगिरान एवं भीमनगर क्षेत्र आवंटित कर प्रभारी बनाया है।

गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास की सचिव सुनीता चैधरी को जयपुर रोड, शिवबाड़ी, खतुरिया काॅलोनी, तिलक नगर, हल्दीराम प्याऊ, जे.एन.वी.काॅलोनी सेक्टर नम्बर 4, 6, 7 व 8, सादुलगंज एवं सिविल लाइन का क्षेत्र, जिला रसद अधिकारी यशवन्त भाकर को गोपेश्वर बस्ती, चैपड़ा बाड़ी, गंगाशहर व खेतेश्वर बस्ती, सारड़ा चैक, लोहार कॉलोनी, नई व पुरानी लाइन गंगाशहर का क्षेत्र आवंटित किया है। उन्होंने बताया कि उपमहा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली को सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, चैखूंटी, वैद्य मघाराम कॉलोनी, जस्सूसर गेट के बाहर का, एसडीएम बीकानेर को जस्सूसर गेट के अंदर, सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड, मौहल्ला चुनगरान, पाबूबारी के अंदर, डागा चैक, खडगवतों का चैक, जोशीवाड़ा व  कोट गेट के अंदर का क्षेत्र आवंटित कर प्रभारी बनाया है।

उन्होंने बताया कि  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गजनेर रोड, चुंगी चैकी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जवाहर नगर, भाटो का बास, नत्थूसर बास व करमीसर का, उप निदेशक महिला व बाल कल्याण विभाग श्रीमती शारदा चैधरी को उस्तों की बारी के बाहर व अंदर, नत्थूसर गेट, जस्सोलाई तलाई, बाहर गुवाड़, शीतला गेट, दर्जियों का मौहल्ला, आचार्यों का चैक का, तहसीलदार बीकानेर को शेखों का मौहल्ला, गेसरसरियों  का मौहल्ला,  बड़ी जस्सोलाई, कमला कॉलोनी, विनोबा बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, छोटी व बड़ी गुवाड, मौहल्ला व्यापारियान, खटीको का मौहल्ला, प्रताप बस्ती, नायकों का मौहल्ला का, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा को सट्टा बाजार, स्टेशन रोड, धोबी तलाई, जेलवेल, गोगागेट, बांद्रा बास, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र का, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार को श्रीरामसर, सुजानदेसर, भीनासर, चैधरी कॉलोनी, शिवाबस्ती, नोखा रोड का क्षेत्र आवंटित प्रभारी बनाया है।

उन्होंने बताया कि संचालक उरमूल डेयरी डाॅ.महेश शर्मा को हॉस्पिटल रोड, पवनपुरी, सादुल कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, जेएनवी कॉलोनी के सेक्टर 1,2,3,5 का, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक जी.एस.शर्मा को गांधी कॉलोनी कैलाशपुरी, इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, उरमूल डेयरी, भूट्टों का वास, इंदिरा कॉलोनी, हनुमान धोरा का, तहसीलदार नगर विकास न्यास को पुरानी गिनानी, चैतीना कुआं, अलख सागर, रथ खाना, फड़ बाजार, महात्मा गांधी रोड, रानीसर बास, पंवारसर कुआं, पुरानी रेलवे कॉलोनी, पब्लिक पार्क व  जूनागढ़ का क्षेत्र आवंटित कर प्रभारी बनाया है।

इसी प्रकार से नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियन्ता को तेलीवाड़ा, बिस्सों का चैक, कीकाणी व्यासों का चैक, लखोटियों का चैक, मोहता चैक, हर्षों का चैक, दम्माणी चैक, बड़ा बाजार, धानमण्डी, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, हमालों की बारी, गुलजारबस्ती, डागों का मौहल्ला, लाल गुफा, गोपेश्वर बस्ती व भादाणी मौहल्ला का क्षेत्र आवंटित किया है। नगर निगम के अधिशाषी अभियन्ता को जेल रोड़, सिक्कों का मौहल्ला, सुनारों की गुवाड़, भुजिया बाजार, बागडियों का मौहल्ला, दरगड़ गली, ढड्डों का चैक, गुजरों का मौहल्ला, कोचरों का मौहल्ला, बीदासर बारी के अन्दर, बेगानी चैक, डागा का मौहल्ला, सेठिया मौहल्ला, रांगड़ी चौक  व लुहारों के मौहल्ले क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। उन्होंने बताया कि इन सभी अधिकारियों के स्वच्छता निरीक्षक भी लगाएं गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular