








बीकानेरAbhayindia.com तुलसी रिजनल कैंसर सेंटर में आज क्रिसमस डे मनाया गया। इसमें कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ म्युजिकल मस्ती की गई।
कार्यक्रम में डॉ. एच.एस.कुमार, डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. पंकज टांटिया एवं अस्पताल के रजिडेन्टस एवं स्टॉफ शामिल हुए । प्रेरणा फाउण्डेशन की ओर से सविता गौड़, पूनम जोशी, बनवारी शर्मा ने भी मौजूद रहे। सन्ता क्लाज के वेश में डॉक्टर्स एवं कैंसरग्रस्त बच्चों को गिलास केक दिए गए।
इस दौरान सुधा पारीक, अभिषेक जोशी एवं मिनाक्षी भाटिया ने भागीदारी निभाई।





