बीकानेर abhayindia.com चंडीगढ़ विश्वविद्यालय घडूआं ने वर्ष 2022 के लिए सीयूसीईटी स्कॉलरशिप स्कीम मंगलवार को बीकानेर में लांच की।
स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई प्रेसवार्ता में विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ.आरएस बाबा ने बताया कि इस बार 45 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप स्कीम लांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस प्लेसमेंट में राजस्थान के 618 विद्यार्थियों को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है। वहीं 123 विद्यार्थियों को मल्टीपल प्लेसमेंट ऑफर मिले है।
देशभर के मेरिटोरियम विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूआं यह स्कॉलशिप स्कीम लांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक पेरशानियों के कारण योग्यताधारी विद्यार्थियों को शिक्षा और करियर के उचित अवसर नहीं मिल पाते हैं। एक शैक्षणिक संस्थान होने के नाते चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने दायित्व समझती है और इसी उद्देश्य से इस साल के लिए सीयूसीईटी प्रवेश परीक्षा के तहत विद्यार्थियों को १०० प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसके लिए विद्यार्थी ऑन लाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार दिन और समय का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 63000 से अधिक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई है, बीते साल 13000 विद्यार्थियों ने सीयूसीईटी छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ उठाया था। बाबा के अनुसार इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का लोहा भी मनावा चुके हैं। इसमें राजस्थान के विद्यार्थियों ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों में १३३ पदक यूनिवर्सिटी के नाम किए हैं। इसमें भी एक विद्यार्थी अभिनंदन राठौड़ ने अमेरिकन फुटबॉल के तहत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एक सिल्वर पदक हासिल किया है।