Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : एकता का आह्वान, जाट संसद का हुआ आयोजन...

बीकानेर : एकता का आह्वान, जाट संसद का हुआ आयोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय जाट सभा(संसद)का आयोजन रविवार को मंडा इंस्टिट्यूट में हुआ। इसमें जाट समाज के प्रबुद्ध लोगों से सामाजिक चेतना व समाज के उत्थान पर प्रकाश डाला। संयोजक रामावतार पलसानियां ने कहा कि मार्च 2022 में अन्तरराष्ट्रीय जाट संसद के द्वितीय सत्र का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया जाएगा जिसमें दुनिया भर के 130 देशों के जाट समाज के लोग इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे। राजस्थान प्रदेश के लोगों को भी इस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया व सामाजिक एकता, रोजगार सर्जन, कला, शिक्षा व साहित्य की तरफ ध्यान देने की बात कही साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत को याद करने व इतिहास को पढऩे कि जरूरत बताई। वक्ताओं ने एकजुटता क आह्वन करते हुए कहा कि एकता की कमी से आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि जाट समाज को नजरअंदाज कर प्रदेश और देश की सरकारें चलाई जा रही है।

संयोजक पीएस कलवानियां ने बताया कि जाट समाज परेशानियों से जूझ रहा है, देश की कैबिनेट में एक भी जाट समाज का प्रतिनिधि नहीं है इसलिए जाट समाज के युवाओं और बुजुर्गों को सोचने और समझने की जरूरत है। समाज को फिर से एकजुट होकर प्रदेश व देश की सरकार को अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी। इसके लिए जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय जाट संसद आयोजित की जाएगी।

रामकिशन फाउंडेशन के सयोंजक बिशनाराम सियाग ने समाज को संघठित होने व शिक्षा पर बल देने तथा सामाजिक बुराईयों को छोढऩे की बात कही, डॉ. जगन सिंह गोरा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय जाट संसद के आयोजन में बीकानेर के जाट समाज भी मुख्य भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में विकास सिरोही, डॉ.रॉकी चौधरी (अध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय) समाजसेवी रामगोपाल मंडा, शंकर लाल सारण, प्यारेलाल स्योरण, रामेश्वर सारण, डॉ.बीरबल मील, डॉ.जगन सिंह गोरा, डॉ मुकेश बेरवाल, डॉ राजेश नेहरा ने भागीदारी निभाई।

यह हुए शामिल…

कार्यक्रम में पेमाराम सारण, बिशनाराम सियाग, हाकम जांगू, रामचंद्र दुसाद, डॉ.मीनाक्षी चौधरी, सुमन चौधरी, सिंवरी चौधरी, हरिकुमार गोदारा (ष्ठछ्व), डॉ.बीके बेनीवाल, डॉ.बुडानिया, भरत ठोलिया, चेतराम थालोड़, रामेश्वर जाख?, डॉ.श्यामसुंदर ज्याणी, बीरबल मूण्ड (प्रदेश संगठन मंत्री, आदर्श जाट महासभा, राजस्थान), अमर डूडी, जयदयाल डूडी, रामकुमार तरड़, हड़मान गोदारा, श्रीकिसन सिंवर, तोलाराम भादू, भोमराज गाट, हिमताराम भाम्भू (पदमश्री), भागीरथ खीचड़, नेतराम सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular