Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल कार्मिकों ने दिया धरना...

बीकानेर : अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल कार्मिकों ने दिया धरना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बीएसएनएल अधिकरियों के सयुक्त मंच के राष्ट्रीय आह्वान पर बुधवार को बीकानेर में धरना दिया गया। पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर एक दिन का धरना दिया गया।

बीएसएनएल अधिकारी संयुक्त मोर्च के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि यह धरना मांगो के निस्तारण को लेकर दिया गया था। इसमें मुख्य तौर पर एक जुलाई 2018 से समयबद्ध कार्यात्मक पदोन्नति नीति 2017 के माध्यम से सभी योग्य कार्यकारी को पदोन्नति देने, पदोन्नति के लिए 8 साल के लिए ठहराव के मानदंड बनाएं, जेटीओ/जेएओ पद के ऊपर कोई प्रविष्टि नहीं, फास्ट ट्रैक प्रमोशन मैकेनिज्म लागू करने, नियमों में ढील देते हुए सभी उप महाप्रबंधक पदों पर नियमित उप महाप्रबंधक की पदोन्नति करने सहित मांगे रखी गई।

यह भी हुए शामिल…

एसएनईए की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास, एसएनईए के परिमण्डल संगठन सचिव अजय बलोनी, जिला सचिव नमन गोस्वामी, जिला संयुक्त सचिव योगेश माथुर, दिनेश व्यास, चित्रा स्वामी, एआईजीईटीओए के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चिनिया,राहुल चौहान,मनोज चौधरी,मौ.खालिद, रविन्द्र बिदावत, साथ ही भोजनावकाश में एआईजीईटीओए राकेश पायल,एसएनईए के जिला अध्यक्ष भुपेश खत्री, संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन,विनोद स्वामी, विरेन्द्र गोठवाल, रवि सोनी, जेपी बेनीवाल, विकास शर्मा,भावना शर्मा, पल्लवी परिहार सहित अधिकारी धरने में शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular