Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : शतरंज प्रतियोगिता में दौड़ाए दिमागी घोड़े, बार एसोसिएशन का आयोजन...

बीकानेर : शतरंज प्रतियोगिता में दौड़ाए दिमागी घोड़े, बार एसोसिएशन का आयोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बार एशोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार को बार रूम में गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें प्रथम बोर्ड पर ही बड़ा उलटफेर रहा और सुनील कुमार (1) ने प्रथम वरीयता प्राप्त बजरंग लाल (0) को पराजित कर दिया।

प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में श्रीनारायण छींपा (1) ने कुन्तेश खटोल (0) को, प्रेमरतन छींपा (1) ने संतनाथ योगी को, दाऊलाल हर्ष (1) ने मदनलाल बारूपाल (0) को तथा एक रोचक मुकाबले में महेश बाना (1) ने प्रहलाद जाखड (0) को, विजयपाल सिंह (1) ने विनोद शर्मा (0) को, बलविन्द्र कुमार बिश्नोई (1) ने सियानन्दन शाह (0) को, अरूण कुमार पुरोहित (1) ने रजाक भाटी (0) को, बृजरतन व्यास (1) ने मनोहर लाल ज्याणी (0) को, राकेश गौड (1) ने मनोज सुरोलिया (0) को, अनिल पंवार (1) ने राजेन्द्र सिंह शिमला (0) को श्रृवण जनागल (1) ने सुभाष ओझा (0) को हरा कर अपना अपना खाता खोला। वंही प्रतियोगीता के सबसे वरीष्ठ खिलाडी धनेसिंह (1) ने आकर्षक बाजी में अमजद खान शेरवानी (0) को हरा कर अपना अंक हासिल किया।

अन्य मुकाबलों में हरीश व्यास, नवरतन तवंर, जितेन्द्र बंसल, राजीव लोचन सुथार और सुधीर श्रीमाली ने भी प्रतियोगिता में अपना अपना खाता खोला। इससे पूर्व विशेष जिला न्यायाधीश (कॉमर्शियल कोर्ट) देवेन्द्र दीक्षित एंव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने श्रीगोपाल आचार्य एडवोकेट को पुष्पांजली अर्पित की तथा बीकानेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता धनेसिंह राठौड के साथ मोहरा चल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बीकानेर के अधिवक्ता उपस्थित थे। सचिव धन्नेसिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया। शनिवार के चक्र सुबह 11.00 से खेले जाएंगे जो सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular