








बीकानेरabhayindia.com बॉडी बिल्डर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पीयूष सोढ़ी को देश ख्यातिनाम न्यूट्रीशन कंपनी मसल ऑक्सीजन ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
लीडिंग सप्लिमेंट्स ब्रांड मसल ऑक्सीजन की ओर से सोढ़ी का चयन राजस्थान के लिए गौरव की बात है, सोढ़ी एक मात्र युवा है,जिनका चयन ब्रांड एंबेसडर के रूप में हुआ है। सोढ़ी को इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर बीकानेर शहर के बॉडी बिल्डर्स व खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।





