Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingबीकानेर : जरुरतमंदों में बांटे कम्बल...

बीकानेर : जरुरतमंदों में बांटे कम्बल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com शान्तिलाल रांका की ओर से पीबीएम के जनाना विभाग के सामने नगर निगम व मारवाड़ जन सेवा समिति की ओर से संचालित रैन बसेरे में कम्बल वितरण किया गया।

मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के सान्निध्य में रैन बसेरे में उपस्थितजनों को 101 कम्बल वितरित की गई और अल्पाहार भी दिया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने वितरण के दौरान कहा कि जरुरत के समय की गई सेवा ही श्रेष्ठ सेवा होती है। लक्ष्मीदेवी सुराना व शान्तिलाल रांका की ओर से सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कम्बल वितरण की शुरुआत को सभी ने सराहा। सइस मौके पर महावीर सुराना, धर्मचंद रांका, दिलीप रांका, अरविन्द रांका, गुलशन रांका, विमला देवी रांका व हरिकिशन सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular