








बीकानेर abhayindia.com लूनकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने लूनकरणसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित स्वाधीनता दिवस में आमंत्रण नहीं भेजने को लेकर एसडीएम शिवपाल के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर से कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि इससे पहले विधायक गोदारा ने राजस्थान विधानसभा में बीकानेर के सीएमएचओ देवेन्द्र चौधरी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई थी।
ताजा मामले के अनुसार विधायक गोदारा ने कलक्टर कुमारपाल गौतम को पत्र देकर अवगत कराया है कि लूनकरणसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में एसडीएम शिवपाल ने दुराग्रहपूर्वक जान-बूझकर मुझे आमंत्रित नहीं किया। पत्र में यह भी बताया गया है कि समारोह में राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार अभिभावकों आदि के लिए बैठने आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई थी।

गोदारा ने यह भी आरोप लगाया है कि मैं अंतर्मन से व जनभावना को देखते हुए कार्यक्रम में बिना आमंत्रण उपस्थित हुआ, लेकिन मुझे न तो बैठने के लिए उचित स्थान दिया गया और न ही मेरा संबोधन कराया गया। उपस्थित लोगों ने जब इस संबंध में एसडीएम से चर्चा की तो उन्होंने तर्क दिया कि विधायक का संबोधन करवाना कार्यक्रम के प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।






