बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनावों के मतदान के बाद हालांकि नतीजे 19 नवम्बर को आएंगे, लेकिन इस बीच प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। दोनों ही पार्टी के रणनीतिकारों ने सभी 80 वार्डों के अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर ली है। सूत्रों की मानें तो हालांकि कई प्रत्याशी इस बाड़ेबंदी से बच भी रहे हैं, उनकी जगह-जगह टोह ली जा रही है।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के प्रत्याशियों को देशनोक में किसी स्थान पर ठहराया गया है। सभी को अलग-अलग वाहनों में बैठाकर वहां तक पहुंचाया गया है। इधर, अभी ताजा खबर के अनुसार कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की रणनीति पर काम तेज कर दिया है। एक प्रत्याशी प्रतिनिधि से मिली सूचना के अनुसार, अलग-अलग वाहनों में बैठाकर उन्हें ले जाया जा रहा है, लेकिन कहां लेकर जा रहे हैं यह हमें भी पता नहीं।
बहरहाल, इस बार निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने भी कई वार्डों में जोरदार दमखम दिखाते हुए भाजपा और कांग्रेस की नींद में खलल डाल रखा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के रणनीतिकारों ऐसे जिताऊ प्रत्याशियों पर पूरी निगाह बनाए हुए हैं। सामाजिक न्याय मंच के पक्षधर भी यह दावा कर रहे हैं कि वे भी अच्छी-खासी संख्या में जीतकर आएंगे और बोर्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में बूथवार मतदान की देखें सूची