








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल में ऑक्सीजन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। ऑक्सीजन जीवन पर भारी पड़ रही है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। रांका की ओर से शुरुआती तौर पर ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक स्थापित गया, वर्तमान में कन्सर्नट्रेट मशीनें मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया गया है।
पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि 101 कन्सर्नट्रेट मशीनें वितरित करने का लक्ष्य बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की पीड़ा का निवारण हो सके। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के चैयरमेन महावीर रांका की प्रेरणा से भामाशाहों की ओर से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट को अब तक 40 कन्सर्नट्रेट मशीनें उपलब्ध करवाई गई।
ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि बुधवार को भामाशाहों द्वारा सात-सात लीटर की 21 मशीनें ट्रस्ट को उपलब्ध करवाई गई है। महनोत ने बताया कि उपलब्धता के साथ ही बुधवार को ही 21 मशीनें वितरित भी कर दी गई है। ज्ञात रहे इससे पूर्व 5-5 लीटर व 9-9 लीटर की मशीनें भी ट्रस्ट के सुपुर्द की गई थी। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, बादल सिंह, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, मधुसूदन शर्मा, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
इनको मिलेगी…
महनोत ने बताया कि मरीज का हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड होने पर एवं चिकित्सक की प्रिस्क्रिप्शन स्लिप जिसमें कितने लीटर ऑक्सीजन की जरुरत है। वह अंकित होना आवश्यक है। मशीन 10 दिनों के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है।





