








बीकानेर Abhayindia.com कोरोन संक्रमण से बचाने के लिए श्री मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मोहता रसायनशाला की ओर से आज महापौर सुशीला कंवर को आयुर्वेदिक काढ़ा भेंट किया गया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह काढ़ा महापौर के आवास पर जाकर उन्हें भेंट किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्कर्स सभी 1500 सफाई कर्मियों को यह काढ़ा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
श्री मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मोहता रसायन शाला की यह पहल सराहनीय। उन्होंने ट्रस्ट का आभार जताया। इस मौके पर श्री मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मोहता रसायन शाला के योगेश पुरोहित प्रबंधक जया रामपुरिया, राजेंद्र गर्ग,पवन शर्मा, पार्षद सुशील सुथार, गिरिराज खैरीवाल, किशनलाल गेधर, गौरीशंकर जाजड़ा एवं भवानी शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।





