








बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जयमलसर गांव में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तत्वावधान में संगोष्ठी रखी गई।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा ने कहा कि नशे के कारण सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं अत: ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाया जा रह है।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने नशामुक्ति से युवाओं को बचने और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. दिनेश चन्द्र मूदड़ा ने नशे से दूर रहने के लिए चिकित्सीय उपचार और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। संगोष्ठी में ग्रामीण और युवा शामिल हुए।





