Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर : एमजीएसयू की बैठक में उपाधियों का अनुमोदन...

बीकानेर : एमजीएसयू की बैठक में उपाधियों का अनुमोदन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रबन्ध बोर्ड की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने निवर्तमान सदस्यों की ओर से प्रबन्ध बोर्ड में दिये गए सहयोग की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षान्त समारोह आयोजन, ऑडिटोरियम एवं इण्डोर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के लोकार्पण समारोह एवं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम,संगोष्ठी से प्रबन्ध बोर्ड को अवगत कराया गया।

मीडिया प़भारी डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि बैठक में विद्या परिषद् की बैठक 22 नवंबर के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया जिसमें आगामी दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2019 की प्रदान की जाने वाली 1.05 लाख उपाधियों एवं 55 विद्या वाचस्पति (पीएच.डी.) की उपाधियों का ग्रेस पास किया गया एवं कुलाधिपति पदक, कुलपति पदक एवं 55 स्वर्ण पदक प्रदान करने का अनुमोदन किया गया।

प्रबन्ध बोर्ड की ओर से विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक संवर्ग पदों पर भर्ती एवं चयन के लिए रोस्टर का अनुमोदन करते हुए राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2017 में अशैक्षणिक संवर्ग के लिए जारी विज्ञापन को निरस्त कर पुन: विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी एवं विश्वविद्यालय के मध्य एम.ओ.यू. सम्पादित करने के लिए प्रारूप का अनुमोदन किया गया। प्रबन्ध बोर्ड की ओर से अधिकारियों के हितार्थ निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान करने के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के अधिकारी पदोन्नति प्रावधान को अंगीकृत किया गया। आगामी विश्वविद्यालय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए एवं आधारभूत संसाधन व खेल सुविधा के रखरखाव को ध्यान में रखकर अशैक्षणिक एवं तकनीकी कार्मिकों के नवीन पद स्वीकृत कराने के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किए जाने वाले प्ऱस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक में विधायक-सादुलपुर कृष्णा पूनिया, विधायक-सादुलशहर जगदीश चन्द्र, कुलाधिपति के नामित सदस्य प्रो. कृपाशंकर तिवाडी, डॉ. वरूण यादव, राज्य सरकार की ओर से नामित सदस्य डॉ. विनोद चन्द्रा, डॉ. एन.एस. बिस्सा, डॉ. भगवानाराम विश्नोई, डॉ. अनन्त जोशी, शासन सचिव, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि डॉ. राकेश हर्ष, संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. जी.पी. सिंह, कुलपति द्वारा नामित आचार्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में वित्त नियंत्रक बनवारी लाल सर्वा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular