Friday, May 10, 2024
Hometrendingबीकानेर: मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान किया...

बीकानेर: मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान किया बरामद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  कोटगेट क्षेत्र में गोपीपति मंदिर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किया गया सामान भी आरोपी से बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी 50 वर्षीय दीपक वाल्मीकि को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल की है। शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह था मामला…

बेणीसर बारी निवासी परिवादी दीपक भोजक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोटगेट दरवाजा के पास स्थित गोपीपति मन्दिर में 5 जनवरी की रात आठ बजे वो मंदिर बंद करके  गए थे, लेकिन अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे मंदिर आया तो पीछे का दरवाजे का ताला नहीं था, वहीं मंदिर के अंदर भगवान रामचंद्रजी की प्रतिमा पर लगा चांदी का धनुष व तीर, कृष्ण भगवान की चांदी की बांसुरी, चांदी की पांच कटोरी, मूर्तियों के पहने हुए चांदी के मुकुट, दो सिहांसन, चांदी गहने सहित सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

बनाई थी टीम…

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, सीओ सिटी सुभाष चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार चोरों के नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जिसने शहर में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देखे।

संदिग्ध नकबजनों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए जानकारी जुटाई। इस दौरान दीपक बाल्मीकि संदिग्ध लगा, तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर वारदात का खुलासा हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular