








बीकानेर abhayindia.com स्थानीय कान गणेश मंदिर व राम मंदिर पार्क परिसर में आज पक्षियों के लिए 51 पालसिए लगाए गए। इस कार्यक्रम में Five Ring Archery Academy के कोच व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्याम सुन्दर के साथ मुक्केबाज गोवर्धन, मोनू, राहुल लिम्बा, बँटी, श्याम, युवराज, राहुल, बजरंग, विशाल, नारायण मंगलाव, नंदू स्वामी, समस्त खिलाड़ियों ने सहयोग दिया।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस 5000 पार, आज सुबह की रिपोर्ट में देखें कहां-कितने केस…
इस पुनीत कार्य में भँवरलाल लिम्बा, महेंद्र नागा, गणेश भोभरिया, रामलाल भोभरिया, शंकर लाल नोखवाल, बस्तीराम मंगलाव, मोहन गुरिया, दिनेश भोभरिया, अशोक सेवग, नेम चंद कुलड़िया आदि कार्यकर्ता ने सहयोग किया। इसके लिये भँवरलाल लिम्बा ने समस्त कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया।
कैसा रहेगा Lockdown 4.0? आज तय होगा, इन्हें मिल सकती हैं छूट…
आगामी दिनों में बीकानेर के सियाराम जी कि गुफा, प्रताप बस्ती, बजरंग धोरा, आदि स्थानों पर भी पक्षियों के लिये पालसिए लगाए जाएंगे। Five Ring Archery Academy के खिलाड़ियों ने प्रतिदिन इन पालसियों को साफ कर नियमित पानी से भरने का संकल्प लिया, ताकि किसी भी पक्षी की प्यास से जान न जाए।





