बीकानेर। बीकानेर में आज अब तक के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है अभी आई रिपोर्ट मे पांच और नए पॉजिटिव सामने आए हैं। आज अब तक कुल 56 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए पांच पॉजिटिव केस बीकानेर के रानी बाजार से दो और कोचरों का चौक से एक, जस्सूसर गेट और पवनपुरी से एक -एक केस सामने आए है। अब आंकड़ा 548 पहुँच चुका है।
अब इस रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें…
बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के हिसार-बठिण्ड़ा रेल मार्ग के भट्टू स्टेशन को अपग्रेड किया गया है। इस लाइन पर ट्रेनें अब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा किया गया है। मल्टी आस्पेक्ट कलर लाइट सिग्नल लगाया गया है। ट्रेन संचालन के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का प्रयोग किया गया है।
बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार इससे ट्रेन संचालन में सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पैेसेंजर ट्रेन लूप लाइन में 15 किमी प्रति घंटा की बजाय 30 किमी प्रति घंटा से चलेगी एवं मुख्य लाइन में 50 किमी प्रति घंटा की बजाय 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन होगा। गति बढऩे से समय की बचत होगी।