Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : स्वर्णकार पंचायत भवन में 286 लोगों का हुआ टीकाकरण 

बीकानेर : स्वर्णकार पंचायत भवन में 286 लोगों का हुआ टीकाकरण 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज स्वर्णकार पंचायत भवन में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें लोगों का उत्साह से भागीदारी की। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार, पेंशनर्स सोसाईटी, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार, स्वर्ण सुगंधा महिला समिति व भाजपा, नयाशहर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 45 वर्ष से ऊपर पुरुष व महिलाओं को  टीका लगाया गया।

स्वर्ण सुगंधा समिति की संस्थापक व साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी ने बताया कि शिविर में टीकाकरण सरकारी टीम द्वारा किया गया। इस शिविर में 286 लोगों ने पंजीयन करवाया और सभी का टीकाकरण किया गया।

 

सभी को यह बताया जा रहा है कि कोरोना टीका लगवायें, खुद व परिवार को सुरक्षा घेरे में लायें व कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभाएं। टीकाकरण एक साधारण प्रक्रिया है, इससे घबराने की जरूरत नही है। इस कार्यक्रम में सागरमल सोनी, प्रेम रतन सोनी, रूपा देवी व तारा सोनी की प्रमुख भूमिका रही।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular