







बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय में पीएचडी एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 18 व 19 जनवरी को हुई कांऊसलिंग में 110 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है।
अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. जी.एन. पुरोहित ने बताया कि पूर्व में आयोजित प्री-पी.जी., पीएच.डी. परीक्षा में मेरिट के आधार पर विभिन्न विषयों में प्रवेश दिया गया है। स्नातकोत्तर शिक्षा की 99 एवं पीएच.डी. में 11 सीटों पर प्रवेश मिला है।
कांऊसलिंग की चयन समिति में अध्यक्ष वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आरके सिंह और सदस्य रूप में वेटरनरी कॉलेज नवानियां (उदयपुर) के अधिष्ठाता प्रो. राजीव जोशी, निदेशक मानव संसाधन प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय चौधरी और निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह मौजूद रहे।



