








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज अभी आई रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इससे पहले 34 और 28 केस सामने आ चुके है । इस तरह आज अब तक 73 नए मरीज सामने आ चुके हैं।
अभी आए 11 पॉजिटिव बीकानेर के भीमनगर बाईपास रोड, लक्ष्मी वूलन मील, गडियाल कोलायत, मगदासर लूणकरनसर, वलभ गार्डन, जनारायण व्यास कालोनी, पंडित धर्मकांटा, महेश्वरी भवन के पास, कजानी माली मोहल्ला क्षेत्र से मिले हैं।
जो 34 नए मरीज आए वो हर्षों का चौक, भटठडों का चौक, विश्वकर्मा गेट राम मंदिर, साले की होली, बारह गुवाड, वार्ड नंबर 27 कालू बास श्रीडूंगरगढ, आडसर बास श्रीडूंगरगढ, गुंसाईसर बडा श्रीडूंगरगढ, संतलेरा वार्ड नंबर एक श्रीडूंगरगढ, धीरदेसर पुरोहितान वार्ड नंबर दस, नयाशहर, रानी बाजार, वीरा सेवा सदन, डूंगर कॉलेज के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, सोनी सिंगी चौक, छोटी जस्सोलाई, स्वामी मोहल्ला, सुभाष मार्ग, फड बाजार, बागडी मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास, सिटी कोतवाली के पास सोनी कॉम्पलेक्स रामपुरिया रोड, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, हर्षो की ढलान, सार्दुल कॉलोनी, सुभाषपुरा क्षेत्र से सामने आए थे।





