Friday, January 24, 2025
Hometrendingबीकाणा ब्लड सेवा समिति ने दो दिन में 26 यूनिट रक्‍तदान से...

बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने दो दिन में 26 यूनिट रक्‍तदान से बचाई जरूरतमंदों की जान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्त योद्धाओं द्वारा लगातार दो दिन में कुल 26 यूनिट लाइव रक्तदान के माध्यम से अनजान मातृ शक्तियों, ज़रूरतमंद व्यक्तियों एवं छोटे बच्चे की जान बचाई गई है। समिति के शहर अध्यक्ष अमित कुमार मोदी (A-) ने बताया कि ज़रूरतमंद तीन महिलाओं के लिए कुल 13 यूनिट ब्लड, RDP एवं FFP की आवश्यकता के लिए फोन आने पर तत्काल रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई और ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया गया।

समिति के पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि कल 9 यूनिट एक मातृ शक्ति को ज़रूरत पड़ने पर बीकानेर सांसद के कार्यालय से फोन आते ही समिति के रक्तदाताओं को लेकर रक्तदान करके जीवन दान का पुण्य कार्य किया। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं पीबीएम ब्लड के स्टाफ विशेषकर डा. नौरंग लाल महावर का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

इन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया…
1.जय शंकर शर्मा
2. विनय पारीक
3. सीमा मोदी
4. संजू मोदी
5. प्रकाश शर्मा (जोधपुर)
6. किशन गोपाल मोदी
7. प. योगेश
8. रितिक मोदी
9. लाल चन्द
10. मुकेश

11. सुलतान
12. राधे श्याम
13. संजय
14. महेंद्र सिंह परिहार
15. शाहरुख शाह
16. अफजल शाह
17. नवरतन सुथार
18. विनोद सुथार
19. युवराज मोदी
20. नथमल
21. नारायण मोदी
22. दीपक पूनिया
23. मयंक सोनी
24. मनोज ओझा
25. विश्वास चौहान

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular