जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी अब मुख्यमंत्री के चयन में जुटी है। अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर नेताओं के बयानों का दौर भी चल रहा है। इस बीच, अगले सीएम और विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा है कि सीएम कौन होगा, यह केन्द्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। हम पार्टी में आ चुके हैं और अनुशासित सिपाही है। पार्टी जो फैसला करेगी, बिल्कुल सही फैसला करेगी। जो सबको पसंद होगा, वही सीएम बनेगा।
वहीं, प्रदेश में भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर चल रही खबरों को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि बाड़ेबंदी कहीं नहीं है। यदि होती तो आपसे (मीडिया) से कोई बात छिपती नहीं। बाड़ेबंदी हो रही है, ऐसा कहीं देखने और सुनने में तो नहीं आया। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी अपने नवनिर्वाचित विधायक पोते अंशुमान सिंह भाटी के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय आए थे।