









बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व वांछित इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) को अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट कर उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पहला मामला
पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर में परिवादी तपेश चौधरी जान से मारने की नियत से अवैध पिस्टल से फायरिंग की। उक्त प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को गिरफ्तार करने के लिए आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी दीपक कुमार शर्मा, वृताधिकारी सदर रमेश कुमार आईपीएस व वृताधिकारी नगर श्रवणदास संत आरपीएस ने टीम गठन कर उक्त रोहित गोदारा गैंग का खास गुर्गा की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए। इस दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई की रोहित गोदारा के द्वारा 04 अप्रैल को पुलिस थाना डूंगरगढ में परिवादी से वाईस रिकॉर्ड भेजकर 5 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गई व रोहित गोदारा ने अपनी गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक से सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी की रैकी करवाई थी। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक स्वयं के सुपरविजन में विक्रम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर व दीपक यादव हैडकानि टीम का गठन किया गया। उक्त ईनामी अपराधी माधव पारीक को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए । जिस पर उक्त टीम ने मुल्जिम को दस्तयाब कर लिया। माधव पारीक को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में कॉलोनी/आवासीय से दस्तयाब किया गया।
दूसरा मामला
17.04.2024 को 09.53 पीएम पर गौरव बोहरा उनि मय जाप्ता पुलिस थाना कोटगेट के द्वारा दौराने गश्त सैमसंग शोरूम रोड पर संदिग्ध एक शख्स खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। शख्स की भूमिका संदिग्ध होने पर पीछा कर रोका व नाम-पता पूछा तो अपना नाम चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी भवानी होटल के पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंगाशहर रोड पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर बताया। जिसपर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी उसके पास दो अवैध पिस्टल (माउजर) व 7 अवैध जिंदा कारतूस मिले। जिस पर मुकदमा नम्बर 135 / 24 धारा 3, 9 /25 (1-बी) (ए), 25 (6) 25 ( 8 ) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कोटगेट में दर्ज किया गया।
तीसरा मामला
17.04.2024 को 10.00 पीएम पर मोनिका उनि पुलिस थाना सदर को दौराने गश्त जरिये मुखबिरी ईतला मिली की एक लडका राजपूत छात्रावास की तरफ गया व संदिग्ध है। उसके पास अवैध हथियार मिल सकता है। जिस पर मन उनि के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त शख्स का पता किया गया तो वह शक्स राजपूत छात्रावास के पास ही था जो पुलिस को देखकर भागने पर मन उनि मय जाप्ते कि द्वारा उक्त शख्स को रोककर पूछताछ की तो अपना नाम करणपाल राजपुरोहित पुत्र शिव किशन राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था पीएस सदर जिला बीकानेर बताया। जिस पर उक्त शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। मुकदमा नम्बर 174 / 24 धारा 3/25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना सदर में दर्ज किया गया।
चौथा मामला
17.04.2024 को 6.17 पीएम पर शीशराम हैडकानि 3165 पुलिस थाना नयाशहर को दौराने गश्त जरिये मुखबिरी ईतला मिली की एक संदिग्ध जवान उम्र का लडका चौखूंटी पुलिया के नीचे काले रंग की स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल लिये खड़ा है उसके पास अवैध हथियार मिल सकता है। जिस पर मन हैडकानि मय जाप्ता के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त शख्स का पता किया गया तो वह शख्स चौखूंटी के पुलिया के नीचे खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिस पर मन हैडकानि मय जाप्ते के द्वारा उक्त शख्स को रोककर पूछताछ की तो अपना नाम गौरव पालीवाल पुत्र नन्दलाल पालीवाल उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर बताया। जिस पर उक्त शक्स की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। मुकदमा नम्बर 121 / 24 धारा 3/25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना नयाशहर में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी...
01 माधव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरिश कुमार पारीक उम्र 20 साल निवासी पाबूवारी के अन्दर पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।
02 चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी भवानी होटल के पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंगाशहर रोड पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
03 करणपाल राजपुरोहित पुत्र शिव किशन राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था पीएस सदर जिला बीकानेर।
04 गौरव पालीवाल पुत्र नन्दलाल पालीवाल उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।





