Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानभामाशाह होंगे शिक्षा भूषण एंव शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित

भामाशाह होंगे शिक्षा भूषण एंव शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जून को भामाशाह जयन्ती के अवसर पर बी. एम. बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य के भामाशाहों को शिक्षा भूषण एवं शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

प्रारम्मिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक, सह शैक्षिक, एवं भौतिक विकास के लिए 15 लाख रूपये या इससे अधिक की धन राशि का सहयोग देने वाले दानदाताओं को सरकार भामाशाह जयन्ती के अवसर पर सम्मानित करेगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 15 लाख से एक करोड़ रुपये तक दान देने वाले दानदाताओं को शिक्षा भूषण एवं एक करोड़ रुपये से अधिक दानदेने वाले दानदाताओं को शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भामाशाहों, दानदाताओं एवं औद्योगिक संस्थाओं को 30 लाख रुपये या इससे अधिक की राशि के सहयोग के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरकों को भी भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जन-सहभागिता, विद्यालय विकास कोष, ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी 28 जून को भामाशाह जयन्ती के अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में रीको ग्रामीण के तहत बाईसगोदाम औद्योगिक क्षेत्र व बगरू औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही मालवीय नगर, विश्वकर्मा तथा सुदर्शनपुरा औद्योगिक क्षेत्रोंं से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके निस्तारण के निर्देश दिये गये।

बाईसगौदाम औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण नगर निगम के डम्पिंग यार्ड सही करवाये जाने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की ओर से नगर निगम के आयुक्त एवं रीको के एमडी को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। इसी औद्योगिक क्षेत्र में रोड नं. 1 व 2, वार्ड नं. 18 व शर्मा कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था किए जाने पर समिति के सदस्यों एवं औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने संतोष जताया। करतारपुरा नाले पर के. के. हाऊस चौराहे पर ट्रेफिक जाम रहने की समस्या के संबंध में बताया गया कि वहां पर दोनो समय ट्रेफिक पुलिस लगी रहती है, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल रही है। करतारपुरा नाले के सीमांकन के बाद रीको द्वारा अपने क्षेत्र में सफाई कार्य कर दिये जाने के बारे में बैठक में जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि जेडीए के क्षेत्र में सफाई संबंधी कार्यवाही होनी शेष है।

बगरू एवं विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेन्सरी के अपग्रेडेशन के बारे में उच्च स्तर पर पत्र लिखे जाने के बारे में जानकारी दी गई। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत थडिय़ां एवं दुकानों आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में रीको के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में उनके स्तर पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा बैठक में अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र जयपुर शहर के महाप्रबंधक एवं समिति के सदस्य सचिव आर. के. आमेरिया तथा जिला उद्योग केन्द्र जयपुर ग्रामीण के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular