Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingसमाज सेवा के लिए दिया अतुल्‍य योगदान, भामाशाह देवीदत्त सांखला का सम्‍मान

समाज सेवा के लिए दिया अतुल्‍य योगदान, भामाशाह देवीदत्त सांखला का सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नत्थूसर बास, बीकानेर के माली समाज की ओर से भामाशाह देवीदत्त सांखला का समाज के प्रति अतुल्य योगदान और समर्पण की भावना के लिए सम्मान किया गया। समारोह में जगदीश, जियाराम, भंवर, शैतान, एड. सुनील, कमल, गिरधारी, नंदू आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी व समाज के अन्य लोग शामिल हुए।

वक्‍ताओं ने कहा कि सांखला साब ने अपने राजकीय सेवा में रहते हुए भी समय-समय पर समाज में समय देकर आर्थिक एवं श्रम योगदान दिया जो आज उनके सेवा निवृति काल के 15 साल बाद तक अनवरत जारी है। सेवा निवृति के बाद सांखला ने अपने आप को समाज सेवा में पूरी तरह झोंक दिया तथा धार्मिक स्थल विवेकनाथ जी की बगेची “मठ” में वाटरकूलर लगाकर प्याऊ का निर्माण करवाया। समाज में शिक्षा के नए आयाम गढ़ती राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, नत्थूसर बास, बीकानेर में लगभग 15 लाख रूपये की राशि लगाकर 2 बड़े हॉल का निर्माण करवाया। भूतनाथ मंदिर में सतत सहयोग से विकास कार्य करवाया। ट्रस्ट की अव्यवस्थाओं में आमूल चूल सुधार कर एक सुदृठ तंत्र तैयार किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular