जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान के अभ्यर्थियों को आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।
इससे पहले सरकार ने 24 हजार 797 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली थी लेकिन प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की थी। इसके बाद नए सिरे से सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए। कर्मचारी पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18 से 40 साल तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा लॉटरी और प्रैक्टिकल के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी का इंटरव्यू के बाद सफाई कार्य का प्रैक्टिकल होगा। यानी झाडू लगवाने के साथ ही नालियों की सफाई करवाकर देखा जाएगा। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभ्यर्थियों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इसके बाद स्थायी किया जाएगा। अच्छी बात ये है कि नवनियुक्त कर्मचारियों को राज्य सरकार के प्रभावी नियमों के अनुसान पेंशन भी देय होगी। अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए, आरक्षित वर्ग व दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के 400-400 रुपए शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी 11 से 25 नवंबर तक फार्म में संशोधन करवा सकते है। इसके लिए 100 रुपए अलग से चार्ज लगेगा।