






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वादा किया है कि राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाएं बंद नहीं होगी बल्कि बेहतर होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम उनकी योजनाएं बदल देंगे, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कुछ भी नहीं बदलेंगे। वास्तव में, हम योजनाओं को बेहतर तरीके से सुधारने और लागू करने के लिए काम करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमने आयुष्मान योजना का कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। हम योजना के तहत कवर को 25 लाख रुपए तक बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हम इसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। योजना के तहत जो दवाइयां मिलती है, वो मिलती रहेंगी। इनमें हम और जरूरी दवाओं को आगे बढ़ने के लिए काम करेंगे।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।



