Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingईआरसीपी को लेकर भजन लाल सरकार गंभीर, निर्माणाधीन बांध का किया निरीक्षण

ईआरसीपी को लेकर भजन लाल सरकार गंभीर, निर्माणाधीन बांध का किया निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कोटा के दीगोद क्षेत्र में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के प्रथम चरण अंतर्गत निर्माणाधीन नवनेरा बांध का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का यह पहला कोटा दौरा था। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ रहे।

मुख्यमंत्री ने दीगोद के ऐबरा गांव के निकट कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन नवनेरा बांध साइट पर पहुंचकर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया। परियोजना के प्लान, नक्शा, अब तक हुए कार्य के विभिन्न चरणों का प्रजेन्टेशन देखा। बांध की विशेषताओं के बारे में जाना एवं अब तक हुए कार्य की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बांध के टॉप पर पहुंचकर अप-स्ट्रीम के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। इसके बाद डाउन-स्ट्रीम का भी अवलोकन किया। निर्माण के संबंध में ईआरसीपी के प्रबंध निदेशक रवि सोलंकी एवं कोटा संभाग के मुख्य अभियंता जल संसाधन आरके पारीक ने जानकारी दी और बताया कि परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्य को भौतिक रूप से जून 2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग अभय कुमार भी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीपैड पहुंचने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी एवं कावेंद्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन भगवत सिंह राठौड़, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी ने की अगवानी की। मुख्यमंत्री ने अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों से मुलाकात की। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

ई.आर.एस.पी. नवनेरा बैराज परियोजना…

परियोजना की लागत (संशोधित) 1316.32 करोड़ रूपये है। जल भंडारण क्षमता 226 मि. घन गीटर, पेयजल के लिए आरक्षित 54 मि. घन मीटर।

निर्माण कार्य की स्थिति…

बैराज के निर्माण का कंक्रीट कार्य प्रगतिरत हैं. कुल निर्माण कार्य का लगभग 85 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है। मैकेनिकल कार्य में रेडियल गेट्स का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। बैराज के मुख्य कार्य भौतिक रूप से 30 जून 2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular