बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकेईएसएल ने बिजली चोरों पर नकेल डालने के लिए अपनी कमर पूरी तरह कस ली है। इसके लिए बिजली कम्पनी अभियान चलाएगी। बीकेईएसएल के सीईओ शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान पुराने इलेक्ट्रो मैकेनिकल व खराब मीटरों को इलेक्ट्रोनिक मीटर में बदला जाएगा। अभियान में जिन मकानों में मीटर या सर्विस लाइन अन्दर पाई गई तो वहां मीटर व सर्विस लाइन को घरों से बाहर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग अंकुडिय़े डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं, इस तरह की हरकत से जान-माल की हानि हो सकती है और यह कानूनी अपराध भी है। कम्पनी ने अंकुडिय़ों को तत्काल प्रभाव से हटाने व विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। भट्टाचार्य ने बताया कि बिजली चोरी पकडऩे के अभियान को और तेज किया जाएगा। इसमें जो मामले 15 दिन से ज्यादा पेडिंग होंगे, उनमें पोल से कनेक्शन काटकर बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता के यहां सर्विस लाइन में कट पाया गया तो विद्युत अधिनियम 2003 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कहीं कोई विरोध होगा तो कम्पनी की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोषाधिकारी ने अपने ही विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी घूस, पकड़ा गया
आज-कल में जारी होंगी 15 प्रत्याशियों की सूची, बीकानेर समेत 8 सीटों पर…