जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी का दौर तेज होने लगा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर सियासी बयान दिया है। बेनीवाल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि पायलट को नई पार्टी बनाने और साथ गठबंधन करने का ऑफर दे डाला है। पायलट का जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में बार–बार अपमान हो रहा है, इससे उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ देनी चाहिए। वे अगर ऐसा करके अलग पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन करेंगे।
बेनीवाल ने पायलट को सलाह देने के साथ ही कहा कि हम कभी भी सत्ता में नहीं रहे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए सिद्धांत और खुद्दारी की लड़ाई रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पायलट साहब को हमेशा कहता हूं कि वो अगर अलग पार्टी बना लेते हैं तो राजस्थान में बहुत जबरदस्त मुकाबला होगा।
बेनीवाल ने कहा कि ये बात पहले भी कही जा चुकी है कि आरएलपी ना भाजपा से और ना ही कांग्रेस से कोई गठबंधन राजस्थान में करेगी।