चूरू/बीकानेर abhayindia.com। रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन जनों के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 जने जख्मी हो गए। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब दस बजे बीकानेर से सालासर जाने वाली बस की रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाइवे पर पड़िहारा-भोजासर के बीच एक डीजे वाहन से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इनमें भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि डीजे वाहन के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 और डीजे में 5 जने सवार थे। इस हादसे में डीजे वाहन में सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं समेत 21 जने जख्मी हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां छह घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अर्पिता सोनी, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल, सीआई हरजिंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा और पीएमओ डॉ. राजेंद्र गौड़ भी अस्पताल पहुंचे। मृतकों की पहचान बीदासर निवासी हनुमान सिंह, सूरज सिंह और घनश्याम के रूप में हुई है। इनमें हनुमान सिंह व सूरज सिंह पिता पुत्र थे।
बीकानेर में चुनावी झलकियां : ….और ऐसे पुलिस से उलझ गए कांग्रेसी, देखें वीडियो