Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमानसून से पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं तो प्रशासन करेगा ये कार्रवाई....

मानसून से पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं तो प्रशासन करेगा ये कार्रवाई….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शहर में मुख्य नालों की सफाई कार्य में बाधा बने रहे अतिक्रमणों को सम्बंधित नागरिकों को स्वयं हटाने के लिए कहा है अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

गौतम ने बताया कि आगामी मानसून के मद्देनजर शहर में मुख्य नालों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा मकानदुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणसड़कें आदि बाधा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से भुट्टों का चैराहाएम एन अस्पतालराजपूत छात्रावासरथखाना बारदाना की गली तकसूरसागर माताजी मंदिर से गर्वमेंट प्रेस रोडसदर पुलिस थाना से रथखाना बारदाना की गली तकरथखाना बारदाना की गली से टेसीटोरी समाधि स्थलश्रीराम हॉस्पीटलबच्‍चा हॉस्पीटल से होते हुए यातायात पुलिस थाने तक तथा यातायात पुलिस थाने से डुप्‍लेक्स कॉलोनीशास्त्री नगर नागणेचीजी मंदिर होते हुए वल्लभ गार्डन तक के नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने कहा कि कई स्थानों पर नालों के ऊपर सड़क निर्माण हो जाने के कारण चैम्बर नजर नहीं आ रहे हैंऐसे स्थानों पर सम्बंधित विभाग कार्यवाही कर नाले के चैम्बर लोकेट करवाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सदर पुलिस थाने में चैम्बर के ऊपर जब्त किए वाहन रखे होने की सूचना मिली हैंसम्बंधित अधिकारी इन्हें हटवाने की कार्यवाही करें। रथखाना बारदाना गली में गंगा माता मंदिर का स्टोर रूम चैम्बर के ऊपर स्थित है इसे हटवाने की कार्यवाही अपने स्तर पर करें अन्यथा इसे अतिक्रमण में मानते हुए हटवाया जाएगा। श्री राम अस्पताल से पीबीएम अस्पताल के दरवाजे तक पूर्ण रूप से सीसी सड़क व नाले के दोनों ओर मकान  बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है इन्हें सम्बंधित खुद ही हटवा लेंअन्यथा कार्यवाही होगी।

गौतम ने बताया कि रानी बाजार पुलिया सांई मेडिकोज के पास वाली गली में पोकलेन मशीन आवागमन में छगन सिंह व फारूख मोहम्मद का मकान नाला सफाई में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सम्बंधित व्यक्ति नाला खुला छोड़ने की कार्यवाही करें। साथ ही रानी बाजार पुलिया से डुप्‍लेक्‍स कॉलोनी से होते हुए नागणेचीजी मंदिर तक भी नाला क्षेत्र पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण की सूचना हैंइस कारण इन क्षेत्रों में सफाई उपकरण नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्बंधित क्षेत्रों में रहने वाले गणमान्य नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं ही अतिक्रमण हटवा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गौतम ने बताया कि इस सम्बंध में नगर निगम को सर्वे के लिए निर्देश दिए गए थे। 

बीकानेर संसदीय सीट : सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, ऐसे मिलेंगे नतीजे….

एक लाख रुपए की घूस लेते एईएन और वरिष्‍ठ सहायक गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular