Sunday, December 22, 2024
Hometrendingबीकानेर महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा ने ऐसे दिया एकजुटता का संदेश...देखें...

बीकानेर महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा ने ऐसे दिया एकजुटता का संदेश…देखें तस्‍वीरें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर‍ निगम के महापौर के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस को अपने पार्षदों को साधे रखने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड रही है। दोनों ही पार्टियां प्रशिक्षण प्रशिक्षण और एकजुटता के नाम पर पार्षदों पर कडी निगरानी बना रखी है। इस चुनाव को लेकर भाजपा खेमे से जहां केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तो कांग्रेस खेमे से ऊर्जामंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है, लिहाजा दोनों ही नेता पार्षदों की हर हरकत की हर पल टोह ले रहे हैं।

Congress councilor bikaner with dr bd kalla
Congress councilor bikaner with dr bd kalla

इस बीच, पता चला है कि कांग्रेस ने अपने पार्षदों को जयपुर की एक आलीशन जगह पर ठहरा रखा है, जहां रविवार को मंत्री डॉ. कल्‍ला ने उनकी क्‍लास लेते हुए उन्‍हें राजनीति में शुचिता और सिद़धांतों का पाठ पढाया। इधर, भाजपा ने अपने पार्षदों का ठहराव अब भी हरियाणा के सिरसा में कर रखा है, हालांकि कल सैर-सपाटे के लिए उन्‍हें दिल्‍ली ले जाने की खबरें भी चली, लेकिन पार्टी सूत्रों का दावा है कि उनके पार्षदों की कोई जगह बदली नहीं है, बल्कि सभी वहीं पर डटे हैं।

आपको बता दें कि महापौर के लिए भाजपा ने सुशीला कंवर राजपुरोहित को तथा कांग्रेस ने अंजना खत्री को प्रत्‍याशी बनाया है। दोनों के बीच 26 नवम्‍बर को सीधा मुकाबला होना है। भाजपा अपने 38 जीते हुए पार्षदों के साथ पांच से सात निर्दलीयों के दम पर बहुमत साबित करने को आश्‍वस्‍त हैं, वहीं कांग्रेस को भाजपा खेमे में चल रही फूट की खबरों के बाद बहुमत की उम्‍मीद बंधी है। कांग्रेस सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि भाजपा की फूट उनका काम निकाल देगी। वहीं, भाजपा के श्‍हर महामंत्री मोहन सुराणा का दावा है कि भाजपा के सभी पार्षद एकजुट है तथा उनमें फूट जैसी कोई बात नहीं है। कांग्रेस ने जो सपने संजो रखे हैं वे चकनाचूर ही होंगे।

By-Suresh Bora

बीकानेर उप-महापौर के लिए ऐसी होगी चुनावी प्रक्रिया…

…. इसलिए बीकानेर आ रहे है जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह

बीकानेर यूआईटी का नवाचार, अब निर्माण कार्यों में नहीं चलेगी लेटलतीफी, देखें कार्यों की सूची

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular